अलीगढ़ में खड़े ट्रक में घुसी पुलिस वैन; दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी और अभियुक्त की मौत

गुरुवार को सुबह अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां लोधा थानाक्षेत्र स्थित हाइवे पर मुलजिमों को लेकर जा रही पुलिस वैन खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। दर्दनाक हादसे में वैन सवार 4 पुलिस कर्मियों और एक मुलजिम की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दरोगा रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, चालक चंद्रपाल, रघुवीर और बंदी गुलशनवर के रूप में हुई है। घायलों में सिपाही रघुवीर और शेरपाल सिंह शामिल हैं।
धमाके की आवाज से पुलिस वैन की कैंटर से जोरदार टक्कर
जिले के लोधा थाना के चिकावटी गांव के पास सड़क किनारे एक कैंटर खड़ा था, जिसमें पीछे से आ रही पुलिस वैन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और रेस्क्यू शुरू किए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। क्रेन से वाहनों को सड़क से हटाया गया।
गैंगस्टर की पेशी पर जा रहे थे बुलंदशहर
अलीगढ़ के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन से मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर मुलजिम गुलशन को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे। पुलिस वैन चिकावटी मोड पर खड़े कैंटर से टकरा गई। इसमें एसआई रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर ,चालक सिपाही चंद्रपाल व मुलजिम गुलशनवर की मौके पर मौत हो गयी। घायल सिपाही शेरपाल सिंह को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पांच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इस हादसे के बाद मृत पुलिसकर्मियों के घरों में कोहराम मच गया।