36 मिनट मंगेतर से बात, 7 महीने बाद होने थी शादी; जौनपुर में MSC की छात्रा शिवांगी ने क्यों मौत को गले लगाया?

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बीएससी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि छात्रा शादी को लेकर तनाव में थी. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा ने अपने मंगेतर से फोन पर बात करने के तुरंत बाद अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि घटना मंगलवार रात जौनपुर में हुई. शिवांगी की 25 नवंबर को मंगेतर से शादी होने वाली थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव की निवासी मिश्रा लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के कमरा नंबर 35 में रह रही थी. छात्रावास के उसके साथियों के अनुसार शिवांगी रात करीब 11 बजे जोर-जोर से बात कर रही थी. जब शोर कम हुआ तो उन्होंने उसे फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. उसके दरवाजे पर बार-बार दस्तक देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर अन्य छात्राओं ने छात्रावास के वार्डन को इसकी जानकारी दी.
वहीं, इसके बाद वार्डन ने इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी. एसपी ने बताया कि जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो मिश्रा को छत के पंखे से लटकते हुए पाया गया और गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसपी ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह अपनी आगामी शादी को लेकर तनाव में थी. हालांकि, पुलिस सभी संभावित एंगलों से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी”