यूपी के 30 PCS अधिकारी जल्द बन सकते हैं IAS, इस साल भी आएगी कई वैकेंसी
उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के बाद पीसीएस के प्रमोशन की बारी है। यूपी के 30 पीसीएस को आईएएस बनने का मौका मिल सकता है। उच्च स्तर पर यह तैयारी चल रही है कि संघ लोक सेवा आयोग से उत्तर प्रदेश के लिए इस वर्ष की रिक्तियां भी घोषित कर दी जाएं, जिससे एक साथ ही दोनों चयन वर्ष के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) बैठक में प्रस्ताव रखा जा सके। संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 17 जनवरी को डीपीसी कराने की तारीख दी है।
संघ लोक सेवा आयोग हर साल राज्यों के लिए पीसीएस से आईएएस बनाने की रिक्तियां घोषित करता है। पिछले वर्ष के लिए 15 रिक्तियां उत्तर प्रदेश को मिली हैं। इन रिक्तियों के आधार पर वैसे तो डीपीसी हो जानी चाहिए थी, लेकिन पीसीएस अधिकारियों ने 8700 ग्रेड पे पाने के लिए इसमें हीला-हवाली करवा दी। इसके चलते तय समय से डीपीसी नहीं हो पाई, जबकि पीपीएस अधिकारियों की तय समय से डीपीसी होने से वे आईपीएस बनने के बाद नई तैनाती भी पा चुके हैं।