जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज (शुक्रवार) को मुठभेड़ हुई. देर शाम को सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. इससे पहले दिन में ही एक आतंकी को मार गिराया गया था. यानि शुक्रवार को कुल तीन आतंकवादी किश्तवाड़ में मारे गए हैं. जैश कमांडर की पहचान सैफुल्लाह के तौर पर हुई है.
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों का एक्शन
किश्तवाड़ में शुक्रवार दोपहर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें इन आतंकवादियों को मारा गया. सुरक्षा एजेंसियां लगातार हेलीकॉप्टर और ड्रोन सर्विलांस के जरिए तलाशी अभियान चला रही है.
सुरक्षा के मद्देनजर उधमपुर जिले में तीन आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. डोडा जिले के भद्रवाह में भी सुरक्षाबलों ने निगरानी बढ़ा दी है. ताकि पहाड़ी इलाकों में आतंकियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके.
उत्तरी कमान के कमांडर ने की सुरक्षाबलों की सराहना
उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार ने आतंक से मुक्त रखने के सेना के संकल्प को दोहराया है. नॉर्दर्न आर्मी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार ने किश्तवाड़ में एक आतंकवादी को मार गिराने के लिए व्हाइट नाइट कोर की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने कहा, ‘भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है’.
1 अप्रैल को पाकिस्तान ने तोड़ा था सीजफायर
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर पुंछ जिले में एक अप्रैल को सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया था. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इससे पहले, इसी साल फरवरी में कृष्णा घाटी सेक्टर में भी इसी तरह की क्रॉस-फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं.