Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

26/11 अटैक के गुनहगार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

लाहौर: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साले और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की शुक्रवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जमात-उद-दावा (जेयूडी) के अनुसार, अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में उच्च मधुमेह के बाद उनका इलाज चल रहा था.

जेयूडी के एक अधिकारी ने बताया कि मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली. मुंबई के 26/11 हमले का गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है. भारत में भी वह मोस्ट वॉन्टेड था. वह टेरर फंडिंग का काम करता था.

बता दें, मक्की को आतंकवाद विरोधी अदालत ने 2020 में आतंकवाद फंडिंग में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था. उसकी सारी संपत्ति भी सीज कर दी गई थी.

मक्की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के विदेशी रिलेशन विभाग का प्रमुख भी रहा है. अगर यूएन की वेबसाइट की मानें तो वह लश्कर और जमात-उद-दावा में प्रमुख के पद पर रहा है. भारत में कई बड़े हमलों जैसे लाल किला. रामपुर, बारामूला, श्रीनगर हमलों में उसका हाथ बताया जाता है.

Related Articles

Back to top button