नोएडा की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में लगी भीषण आग, 5 घंटे तक बुझाती रहीं 17 दमकल की गाड़ियां
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 65 के ए ब्लॉक में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में रविवार सुबह भयंकर आग लग गई. दमकल विभाग की 17 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया . आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.
धुएं और आग के गुबार से घिरी ए 113 में स्थित श्याम एसडीएस इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड के बेसमेंट में सुबह करीब 7:30 बजे आग लग गई. आग तेजी से बढ़ने लगी. जैसे ही सूचना मिली, सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए और गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 17 गाड़ियां और 75 फायरकर्मी मिलकर आग बुझाने में लगे हैं, लेकिन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद बेसमेंट में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है थी. फिर भी किसी के हताहत होने का मामला नहीं है. दोपहर करीब 12 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा के आसपास के सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगाई गई . आग बेसमेंट में होने के कारण इसे बुझाने में कई मुश्किलें आई. लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है.
फदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग
बता दें कि, कुछ दिन पहले दिल्ली के सफदरजंग इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग मकान के दूसरे फ्लोर पर लगी थी. इस घटना में दूसरे फ्लोर पर मौजूद बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई थी.