ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी, बिल्डिंग में फंसी 160 छात्राओं को बचाया

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 इलाके के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि आग हॉस्टल में लगे एसी के ब्लास्ट होने के कारण लगी और तेजी से फैल गई। हादसे के वक्त हॉस्टल में कुछ लड़कियां मौजूद थीं, जिन्होंने किसी तरह कूदकर जान बचाई। घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आग लगने की इस घटना के दौरान दो छात्राएं हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर फंस गई थी। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के सहारे उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन उतरते समय एक छात्रा कूदने के प्रयास में नीचे गिर गई। हालांकि, फायर विभाग के मुताबिक, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है। छात्रों के आग से बचने के लिए नीचे उतरने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फायर ब्रिगेड अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, गुरुवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अधिकारी ने बताया कि उस दौरान एफएसओ भी घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना मिली थी, लेकिन फायर टीम के पहुंचने से पहले सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।