गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है. जिनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी शामिल है.
एनकाउंटर में ढेर 16 नक्सलियों के शव बरामद: रायपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि सभी 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन में जवानों ने एके-47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियारों समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
गरियाबंद में बड़ी सफलता, 1 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ई30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 और 211 बटालियन और एसओजी नुआपाड़ा (ओडिशा) के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 16 अधिक नक्सली मारे गए. एसपी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने नक्सली सेंट्रल कमेटी के सदस्य जयराम उर्फ चलपति को भी मार गिराया, जिस पर एक करोड़ का इनाम था. इस अभियान में माओवादियों के वरिष्ठ कैडर भी मारे गए है.
नक्सलवाद के लिए बड़ा झटका: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह नक्सलवाद के लिए एक “बड़ा झटका” है. शाह ने कहा “हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जयराम का खात्मा सुरक्षा बलों के लिए एक सफलता है. मुठभेड़ में कई स्वचालित हथियार जब्त किए गए हैं.
सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों का बढ़ाया हौसला: सीएम विष्णुदेव साय ने गरियाबंद एनकाउंटर में काफी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद जवानों का हौसला बढ़ाया है. सीएम ने कहा-” मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्म के संकल्प को मजबूती देते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा.”
कुल्हाड़ीघाट में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन: ओडिशा, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ओडिशा के नुआपाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी ऑपरेशन के तहत गरियाबंद के मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में कल दोपहर को पहली बार मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 2 महिला नक्सली मारी गई. छत्तीसगढ़ की कोबरा बटालियन और ओडिशा की फोर्स ने संयुक्त रूप से इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. एनकाउंटर उस समय हुआ जब जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे.
सोमवार दोपहर से शुरू हुई मुठभेड़: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए सोमवार देर शाम बताया कि छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल हैं. गोलीबारी बंद होने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए. मारे गए नक्सलियों के हथियार भी जब्त किए गए. जिनकी शिनाख्त की जा रही है. कोबरा के जवान को गोली लगी है. जिसका इलाज रायपुर में हो रहा है.