संभल हिंसा में दाऊद गैंग के गुर्गे समेत 10 और आरोपी गिरफ्तार, अयान-बिलाल के हत्यारे भी शामिल
संभल. संभल हिंसा मामले में रविवार का दिन पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ. 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल दस पत्थरबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही हिंसा में मारे गए अयान और बिलाल की हत्या का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने शारिक साटा गैंग के सदस्य अफरोज मुल्ला को गिरफ्तार कर इन हत्याओं का पर्दाफाश किया है. इस खुलासे के बाद घटना में पाकिस्तानी कारतूस और दुबई कनेक्शन का भी पता चला है. अब तक पुलिस ने हिंसा के 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
संभल पुलिस ने रविवार को हिंसा के दस आरोपियों को गिरफ्तार किया। 24 नवंबर के बाद यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है. वहीं, अयान और बिलाल की हत्या का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस ने अफरोज मुल्ला को हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल, कारतूस और पुलिस से लूटे गए कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से दो मामलों का खुलासा अभी बाकी है.
हिंसा के दौरान मौजूद था अफरोज मुल्ला
पुलिस के मुताबिक 24 नवंबर को अफरोज मुल्ला अपने साथियों के साथ भीड़ में मौजूद था. इस दौरान उसने पुलिस को निशाना बनाकर गोलियां चलाई थी. इस फायरिंग में कुछ गोलियां इसके साथियों और अन्य लोगों को लगी थीं. पुलिस का दावा है कि अफरोज मुल्ला की तरफ से चलाई गई गोलियों से ही बिलाल और अयान की मौत हुई थी. इतना ही नहीं मुल्ला अफरोज ने ही पुलिस के असलहे और कारतूस की लूट भी की थी. पुलिस ने उसके पास से लुटे गए 15 कारतूस भी बरामद किये हैं.